आठ फरवरी से होगा श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन ; कन्हैया अग्रवाल
8 फरवरी से होगा श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन ; कन्हैया अग्रवाल
कवर्धा ; आयोजनकर्ता कन्हैयालाल अग्रवाल ने बताया की दिनांक 8 से 15 फरवरी तक जी श्याम पैलेस सरोधा रोड कवर्धा में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन होगा । यशोदानंदन गोविन्द गोपाल जी के आर्शीवाद से श्री शारदा शक्तिपीठ मैहर से पधारे अनंत श्री समलंकृत आचार्य श्री रामेश्वर नारायण जी महराज की सुमधुर वाणी में युगसंदर्भित श्री कृष्ण कथा का आध्यात्मिक कथा का रसपान कराया जायेगा।कथा व्यास आचार्य श्री रामेश्वर नारायण जी महराज की सुमधुर वाणी से दोपहर 2 बजे से हरिइच्छा तक कथा का रसपान करवाया जायेगा। पहले दिन भव्य मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा। प्रतिदिन भंडारा प्रसादी वितरित की जायेगी। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक सद्भावना और धार्मिक मूल्यों का प्रचार प्रसार करना है।
