चुनाव की तारीख समीप आते ही जीत का दावा कर रहे है सभी
चुनाव की तारीख समीप आते ही जीत का दावा कर रहे है सभी
कवर्धा ; त्रिकोणीय और नगरीय निकाय चुनाव की तारीख समीप आते ही जनसंपर्क का अभियान तेज गति से शुरू हो गई है । जनता के बीच जा रहे है चुनाव लड़ने वाले और समर्थक भी साथ देते हुए दिख रहे है । कांग्रेस से कवर्धा नगर पालिका प्रभारी सीमा अगम अनंत ने जीत का दावा करते हुए कहा की भाजपा बुरी तरह हार रही है । बीजेपी वरिष्ठ नेता प्रताप चंद्रवंशी ने कहा की बीजेपी इतिहास रचेगी । पूर्व कुंडा मंडल अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा की जिला पंचायत की सभी सीट जीत रहे है और कांग्रेस महामंत्री गोपाल चंद्रवंशी ने कहा की कवर्धा शहर के साथ साथ विभिन्न नगरीय निकाय चुनाव में ओर जिला पंचायत चुनाव में शानदार जीत हमारी होगी ओर आप पार्टी से अजय पाली ने कहा की कांग्रेस ओर बीजेपी हारेगी । मुद्दों की बात करे तो जनता साइलेंट है । कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में निर्वाचन प्रकिया अच्छे ढंग से चल रही है जिसकी तारीफ बहुत हो रही है ।