सेवा सहकारी समिति पहंडोर में 16260 क्विंटल धान खरीदी हुई , धान खरीदी केंद्र में दिखी बेहतर स्वच्छता
सेवा सहकारी समिति पहंडोर में 16260 क्विंटल धान खरीदी हुई , धान खरीदी केंद्र में दिखी बेहतर स्वच्छता
भिलाई : सहकारी समिति पहंडोर में अभी तक सेवा सहकारी समिति पहंडोर में अभी तक यहां 16260 क्विंटल धान खरीदी हो चुका है । समिति प्रभारी घनश्याम साहू है जो की कुछ जरूरी काम से बाहर गए है उनकी जगह उपार्जन केन्द्र घुघुवा के प्रभारी हर्षवर्धन तिवारी और ऑपरेटर भूपेश सिन्हा और सहायक अनीता यादव ने बताया की यहां किसी भी प्रकार की किसानों को समस्या नहीं है सिर्फ टोकन की थोड़ी समस्या है और हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि किसानों को कोई समस्या ना हो क्योंकि किसान भाइयों खुश रहंगे तो हम खुश रहेंगे और उन्हीं लोगों से हमारी पहचान है साथ ही किसानों के हितों पर प्रमुखता से ध्यान दिया जाता है । स्वच्छता का जायजा लेने पर देखा गया तो स्वच्छता बेहतर दिखी ओर चबूतरा भी बहुत सुंदर दिखे और ऑफिस स्टाफ अच्छे से कार्य करते हुए दिखे और ऑफिस में बेहतर स्वच्छता दिखी ।