समाजसेवी व्ही के बाबू ने नशा मुक्ति अभियान का संदेश दिया। दुर्ग….सुबह सुबह समाजसेवी व्ही के बाबू ने अपने निवास पर नशा मुक्ति अभियान पर चर्चा करते हुए कहा की गुटखा खाने ओर शराब पीने की आदत युवाओं और गरीब परिवार में बढ़ती हुई दिख रही है जो चिंताजनक है और नशा मुक्ति अभियान जैसे कार्यक्रम होना चाहिए जिससे की युवा नशा प्रवृति की आदत से दूर हो । नशा जैसे कुरीतियों से दूर रहने की विनम्र अपील करते हुए समाजसेवी व्ही के बाबू ने नशा मुक्ति अभियान का संदेश दिया । पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर लोगों से विनम्र अपील की मार्केटिंग करते समय कपड़े का थैला लेकर ही मार्केटिंग करे और पॉलीथिन का थैला इस्तेमाल नहीं करना चाहिए । स्वच्छता के प्रति हम सभी को जागरूक रहना चाहिए ।