सपनों को साकार करने के लिए हर सुबह शाम पहुंचते है स्टेडियम , कोच देते हैं ट्रेनिंग
युवाओं के लिए कबीरधाम जिला वरदान साबित हो रही है

सपनों को साकार करने के लिए हर सुबह शाम पहुंचते है स्टेडियम , कोच देते है ट्रेनिंग कवर्धा : वर्तमान ओर इतिहास के पन्नों पर नजर डाले तो कबीरधाम जिला युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है । जिला कबीरधाम में स्टेडियम कवर्धा में प्रतिदिन हजारों युवा युवतियां पुलिस और अग्निवीर ओर आर्मी ओर एस एस सी में सलेक्शन का सपना पूरा करने की चाहत में प्रतिदिन सुबह शाम 100 मीटर , 800 मीटर , 1600 मीटर रनिंग करते है और ऊंची ओर लंबी कूद और गोला फेक , बीम प्रेक्टिस पुलिस विभाग में पदस्थ श्रीमती नंदिनी ओग्रे , विक्की चंद्रवंशी , दशरथ साहू , तुलसी चंद्रवंशी , रीना शर्मा , प्रदीप श्रीवास के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है । खास बात है की ग्रामीण और शहरी अंचलों से गरीब परिवार के ज्यादा लोग आते है । वर्तमान में देखा गया है की सब इंस्पेक्टर भर्ती में कबीरधाम जिले के कवर्धा स्टेडियम में तैयारी करने वाले युवक यूवतियों का सलेक्शन हुआ है । जिससे आज के युवाओं को प्रेरणा मिल रही है की हार्ड मेहनत और अच्छे कोच के मार्गदर्शन ओर प्रशिक्षण से सफलता अवश्य मिलती है । डिप्टी सीएम विजय शर्मा के क्षेत्र कबीरधाम जिले में कई युवाओं ने कंपीटीशन एग्जाम में सफलता प्राप्त की है और छत्तीसगढ़ राज्य में कबीरधाम जिला युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है ।
