गुरुद्वारा से निकली शोभा यात्रा , कवर्धा शहर में शोभा यात्रा में दिखा भारी उत्साह

गुरुद्वारा से निकली शोभा यात्रा , कवर्धा शहर में शोभा यात्रा में दिखा भारी उत्साह कवर्धा : सिख समाज द्वारा गुरुद्वारा से पंच प्यारो की अगुवाई में शबद कीर्तन के साथ शोभा यात्रा निकली जिससे बच्चे , युवा , महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हुए और रास्ते में पाल टेंट हाउस द्वारा संगत की सेवा की गई । शोभा यात्रा में दीपक सिंह छाबड़ा , निक्की खुराना , सतपाल सिंह पाहुजा , रविंद्र कौर खुराना दर्शित सिंह छाबड़ा ईश्मित कौर , रशजीत कौर चावला , मंजीत कौर मखीजा , नीलम छाबड़ा अमनदीप कौर , वनीत छाबड़ा , बलजीत कौर सलूजा, दर्शप्रीत कौर अरोरा, हरविंदर सिंह अरोरा, संतोष बाधवा , जसप्रीत सिंह , मनप्रीत सिंह , जसवंत छाबड़ा , रणजीत सिंह , चरण जीत कौर , कुलजीत सिंह मुटरेजा , हरजीत सिंह खुराना , दलजीत सिंह पाहुजा , नरेंद्र सिंह सलूजा , हरमीत कौर मुटरेजा, अंकिता, नरे,सौम्या, सुखमीत कौर अरोराअवनीत कौर तलूजा , गुरदीप कौर पाहुजा , गुरप्रीत सिंह और सिक्ख समाज से बच्चों सहित परिवार शामिल हुए और बच्चों सहित पूरे परिवार में शोभा यात्रा के दौरान भारी उत्साह देखा गया । अमरजीत छाबड़ा ने बताया की गुरु नानक देव ने समाज को मानवता , समानता , सत्य , करुणा और सेवा का मार्ग दिखाया ओर समाज मे शांति , एकता का संदेश दिया ।
